Search

बेरमो : बेटी के निधन के बाद मां थी सदमे में, रेलवे पटरी पर मिला शव

Bermo: गोमिया और बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच सवांग पुराना माइन्स के निकट रेलवे पटरी के बीच एक महिला का शव मिला है. उसकी पहचान गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी ग़ैरवाडीह के टोला निवासी दुलारचंद यादव की पत्नी वीणा देवी 45 वर्ष के रूप में हुई है. उसका नैहर बांध पंचायत के कमल टोला में था.

महिला अपने नैहर में ही रहती थी

जानकारी के अनुसार एक वर्ष से वह अपने नैहर में ही रहती थी. बड़ी बेटी के निधन के बाद उसकी मानसिक स्थिति कमजोर हो गयी थी. बड़ी बेटी 16 वर्ष की थी. दूसरी बेटी 13 वर्ष की है. वह पिता के साथ ग़ैरवाडीह गांव में रह रही थी. पति दुलारचंद यादव मजदूर है. वीणा देवी सुबह अचानक अपने नैहर बांध गांव से चली गयी थी. उसके घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब रेलवे पटरी पर किसी महिला का शव मिलने की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त की.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इधर जानकारी मिलने पर गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि सुबह किसी ट्रेन की ठोकर लगने के कारण उसकी मौत हुई है. सिर पर चोट का निशान है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp