Bermo : गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में संयुक्त रूप से 29 जनवरी को करीब 14 कारोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क और पुल-पुलिया का शिलान्यास किया. सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण गोमिया प्रखंड के टूटी झरना, तिलैया, पनदनाटांड़, वियाही महुआ सहित हड़ियामोड़, ढेंढे में किया जाएगा. समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर इस अवसर पर सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क अथवा अन्य समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. बहुत जल्द गोमिया विधानसभा पूरे राज्य में विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा. दोनों ने कहा कि गोमिया की समस्याओं को सदन में रखा गया है, जिसे जल्द दूर करने का आश्वासन सरकार ने दिया है. मौके पर महेश महतो, इंद्रनाथ महतो, बालेश्वर महतो, पंचदेव महतो, अशोक हेंब्रम, पंकज चौधरी, अंकेशवर महतो मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230953&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष ने जेएमएम कार्यालय की नींव रखी [wpse_comments_template]
बेरमो : सांसद व विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

Leave a Comment