Search

बेरमो : नेवी अधिकारी ने कोयला उत्पादन को लेकर किया मोटिवेट

Bermo : सीसीएल ढ़ोरी जीएम ऑफिस सभागार में नेवी अधिकारी प्रदीप प्रसाद ने सीसीएल आधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोयला उत्पादन को लेकर मोटिवेट किया. मोटीवेशन कार्यक्रम में जीएम मनोज कुमार अग्रवाल सहित वरीय अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने अधिकारियों को उत्पादन और सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करने के तरीके बताए. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने पर सोच पॉजिटिव रखें तथा कर्मियों को मोटिवेट करें. ऐसा करने से उत्पादन लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी और ऊपर तक जाने की सोच रखनी चाहिए. रोजाना पुस्तक पढ़नी चाहिए, जिससे नई-नई बातें सीखने को मिले. जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अधिकारियों और कर्मचारियों को मोटिवेट किया जा सकता है. ऐसे कार्यक्रम आगे भी होने चाहिए. मोटिवेशनल कार्यक्रम से अधिकारियों एवं कर्मियों में नई ऊर्जा उत्पन्न हुई है. कार्यक्रम में पीओ कुमार सौरभ, बीके साहू, वीरेंद्र गुप्ता, आरके सिंह, सतीश सिन्हा, जयशंकर प्रसाद, सुरक्षा अधिकारी, सीताराम यूईके, अरविंद शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=253460&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : हाइड्रा की चपेट में आने से मजदूर की मौत, हंगामा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp