Search

बेरमो: नावाडीह के मजदूर की महाराष्ट्र में टावर से गिरकर मौत

Bermo  : बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के मज़दूर की महाराष्ट्र में काम करने के दौरान टावर से गिरकर मौत हो गयी. सोमवार को उसका शव घर पहुंचा. मालूम हो कि रामधन चौधरी के 41 वर्षीय पुत्र साजन चौधरी महाराष्ट्र के बलसाड ठाणे में टावर लाइन में काम करता था. वह बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत खरपिटो गांव का रहने वाला था. इसे भी पढ़ें-नौकरशाहों">https://lagatar.in/from-where-do-the-bureaucrats-get-the-impetus-for-the-fearless-loot/">नौकरशाहों

को बेखौफ लूट  की शह कहां से मिलती है ! बताया जाता है कि वह महाराष्ट्र के ठाणे में बीएनसी कंपनी में कार्यरत था. जहां शनिवार को काम के दौरान टावर से वह गिर गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि प्रवासी मजदूर की मौत हो जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/in-jharkhand-the-commission-to-provide-justice-to-children-has-been-hanging-for-the-last-three-years/">झारखंड

में बच्चों को न्याय दिलाने वाले आयोग में पिछले तीन सालों से लटका है ताला झारखंड के नौजवानों को रोजी-रोटी कमाने के लिए देश-विदेश जाना पड़ता है, जहां पर उन्हें तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि इन मजदूरों की हितों की सुरक्षा का उपाय किया जाए.मृतक साजन चौधरी की दो पत्नी कुसुम देवी और नेमियां देवी है, जबकि उनके तीन बच्चे पुत्री लक्ष्मी कुमारी, पुत्र सुभाष चौधरी व छोटू कुमार चौधरी है. बोकारो">https://lagatar.in/category/jharkhand/coal-area/bokaro/">बोकारो

की खबरों के लिये यहां क्लिक करें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp