Search

बेरमो : नावाडीह के मजदूर की मुंबई में मौत, 7 माह पहले गया था कमाने

Nawadih : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के एक मजदूर की पलायन में मौत हो गई. खरपीटो पंचायत के अरगामो गांव निवासी बुधन महतो (45 वर्ष) की शनिवार को मुंबई में काम करने के दौरान बीस मंजिली इमारत से गिरकर मौत हो गई. बुधन महतो अपने बड़े भाई खूबलाल महतो के साथ सात माह पहले रोजगार के लिए मुंबई गया था. दोनों भाई मुंबई के वडाला में राजमिस्त्री का काम करते थे. काम करने के दौरान बुधन महतो महतो 20 मंजिली इमात से फिसलकर जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते हीं पत्नी किसनी देवी, पुत्र दीपक महतो, पुत्री सवित्री देवी रो-रोकर बुरा हाल है. बुधन का शव रविवार देर शाम तक गांव आने की संभावना है. शव विमान से रांची और वहां से सड़क मार्ग से गांव पहुंचेगा. बुधन महतो चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. घटना जानकारी मिलने के बाद सूबे की उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, प्रमुख पूनम देवी, समाजसेवी मुकेश चौधरी, झामुमों नेता मिथलेश चौधरी, राजेश चौधरी, विजय महतो, आजसू के सोनू चौधरी आदि ने परिजनों से मिलकर संवेदना जताई. मंत्री बेबी देवी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. ज्ञात हो कि इससे पहले एक जनवरी को इसी प्रखंड के पोटसो ग्राम निवासी खेमन साव के 38 वर्षीय पुत्र सुरेश साव की बोरीवली मुंबई में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bulldozer-ran-on-school-overnight-teacher-expressed-objection/">धनबाद

: रातों-रात विद्यालय पर चला बुलडोजर, शिक्षक ने जताई आपत्ति
wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp