Search

बेरमो : गोमिया की है सरायकेला में मारी गई नक्सली रिला

Bermo: बोकारो जिला के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के खर्चाबेड़ा की महिला नक्सली रिला सरायकेला में पुलिस मुठभेड़ में मारी गई है. रिला 2004 में 12 साल की उम्र में नक्सली संगठन में शामिल हुई थी. शुक्रवार की सुबह सरायकेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारी गई. इस बात की पुष्टि चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने की. बता दें कि महिला माओवादी रिला उर्फ माला 2004-05 में 12 साल की उम्र में ही नक्सली आंदोलन से प्रभावित होकर हथियार उठा ली थी. उग्रवाद प्रभावित गोमिया प्रखंड का चुट्टे पंचायत का कई गांव उन दिनों नक्सलियों के गढ़ हुआ करता था. खुलेआम नक्सलियों का दस्ता इन क्षेत्रों में विचरण करता था. उसी समय रिला नक्सली संगठन में शामिल हुई थी. रिला के माता पिता का निधन हो चुका है. एक भाई रूपलाल मांझी है. वह दिहाड़ी मजदूर है. थाना प्रभारी ने बताया रिला की तलाश एनआईए भी कर रही थी. बताया जाता है कि रिला 18 साल नक्सली आंदोलन में सक्रिय रही, लेकिन एक बार भी अपने गांव नहीं लौटी. बता दें कि माओवादियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन हिलटॉप तत्कालीन पुलिस कप्तान अनिल पालटा के नेतृत्व में चुट्टे के जमुवाबेड़ा-खर्चाबेड़ा गांव से ही शुरू हुआ था. इस गांव के चारों ओर जंगल है. पुलिस और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुका है. इसे भी पढ़ें– मोटर">https://lagatar.in/changes-in-the-rules-of-motor-vehicles-act-2019-driving-license-can-be-renewed-in-5-years/">मोटर

वाहन अधिनियम 2019 के नियमों मे बदलाव, ड्राइविंग लाइसेंस 5 साल में करा सकेंगे रिन्यू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp