Bermo: बेरमो थाना क्षेत्र के राम नगर में घर में एक नव विवाहिता का शव फंदे पर झूलता मिला. मृतका की पहचान चचनी धौड़ा निवासी बबलू मुंडा की पत्नी सुखमती देवी के रूप में हुई. इसकी शादी पांच माह पूर्व हुई थी. बबलू मुंडा के बडे भाई जोनका मुंडा ने बताया कि बीते दिसंबर में दोनों ने लव मैरेज की थी. घटना के समय बबलू घर पर नहीं था. थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतका के माता पिता सूचना पाकर पहुंच गए हैं. वे चक्रधरपुर से सीधे केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचे हैं. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. बेरमो पुलिस पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मृतका के परिजनों के बयान और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-not-five-40-lakh-people-died-due-to-corona-said-modi-is-lying/">राहुल
गांधी ने कहा, कोरोना से पांच नहीं, 40 लाख लोगों की मौत हुई, कहा- मोदी झूठ बोल रहे हैं दो दिन पहले भी पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी ग्राम में ऐसी घटना हुई थी. राजू मिश्रा की पत्नी प्रेमा मिश्रा का शव घर में फंदे से झूलता मिला था. प्रेमा के भाई संतोष मिश्रा ने मृतका के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया था. साथ ही सबूत के तौर पर ऑडियो टेप भी सौंपा था. उन्होंने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने की बात कही थी. सुसरालवालों ने आरोप को निराधार बताया था. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/there-was-already-a-possibility-of-disturbance-in-delhi-there-was-a-large-number-of-bangladeshis-in-the-area-intelligence-department-failed/">दिल्ली
में उपद्रव होने की आशंका पहले से ही थी, इलाके में बांग्लादेशियों की बड़ी संख्या, खुफिया विभाग असफल [wpse_comments_template]
बेरमो: फंदे पर झूलता मिला नवविवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी

Leave a Comment