Bermo : कोल इंडिया में आगामी 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बेरमो के करगली में 22 मार्च को कन्वेंशन हुआ. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले इस कन्वेंशन में इंटक, एचएमएस ,सीटू और एचएमएस के प्रतिनिधि हुए शामिल हुए. सभा आरंभ होने से पहले संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से इंटक के महेंद्र विश्वकर्मा, एटक के चंद्रशेखर झा, हिमस से ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह एवं सीटू के भागीरथ शर्मा ने किया. इसे भी पढ़ें-झुमरीतिलैया">https://lagatar.in/jhumritilaiya-joint-march-of-trade-unions-will-come-out-on-march-28-in-support-of-strike/">झुमरीतिलैया
: हड़ताल के समर्थन में 28 मार्च को निकलेगा ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मार्च इंटक के गिरजाशंकर पांडे व महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सीटू के ज्ञान शंकर मजूमदार व आर पी सिंह, एचएमएस राघवन रघुनंदन व ललन सिंह, एटक लखन लाल महतो व चंद्रशेखर झा आदि ने कहा कि केन्द्र सरकार कोयला क्षेत्र का निजीकरण करना बंद करें, श्रम कानूनों में संशोधन बंद करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार मजदूर सुविधाओं में कटौती की जा रही है. साथ ही सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है.कहा गया कि आगामी 28 व 29 मार्च को आहूत दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाकर कोयला मजदूर एकता का परिचय देंगे. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-girl-kidnapped-from-marriage-ceremony-raped-also-tried-to-kill/">बिहार
: शादी समारोह से अगवा कर बच्ची से रेप, जान मारने की भी कोशिश कोयला कर्मियों से जुड़े नीतिगत सवालों के साथ-साथ कोल कर्मियों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. एनसीडब्ल्यू 11 का शीघ्र निष्पादन, कोयला खदान में कमर्शियल माइनिंग बंद करना, कोलकर्मियों को ग्रेच्युटी का भुगतान सेवानिवृत्ति की तिथि को करने, बढी हुई ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख का भुगतान 1 जनवरी 2017 की तिथि से करने, गैर संवर्ग कर्मियों को पदोन्नति एवं संवर्ग योजना में संशोधन, सीएमपीडीआई को सीआईएल से अलग नहीं करने, आउटसोर्स कर्मियों को स्थाई करने, कोल इंडिया में भूमि खोने वाले को रोजगार देने और आर आर पॉलिसी एलए अधिनियम 2013 के आलोक में तैयार करने, ठेका मजदूरों के लिए गठित हाई पावर कमिटि की अनुशंसा का पालन करने, किराये पर लिए गये वाहनों के चालकों और सफाई कर्मियों का एचपीसी का भुगतान आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-पेट्रोल,">https://lagatar.in/price-of-petrol-diesel-and-lpg-increased-rahul-lashed-out-at-modi-government-said-the-lockdown-imposed-on-fuel-price-has-been-lifted/">पेट्रोल,
डीजल और रसोई गैस की कीमत बढ़ी, राहुल मोदी सरकार पर बरसे, कहा, ईंधन के दाम पर लगा लॉकडाउन हट गया मौके पर जय नारायण महतो, भागीरथ शर्मा, श्यामल सरकार ,टीनू सिंह, रामचंद्र ठाकुर,आर उनेश, जितेंद्र दूबे,अविनाश सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, जवाहर लाल यादव, आभाष चंद्र गांगुली ,नरेश महतो, विकास सिंह ,परवेज अख्तर, विजय भोई ,संतोष सिन्हा, गजेंद्र प्रसाद सिंह, पंकज महतो,शक्ति मंडल,महेंद्र चौधरी, संतोष महतो, शरण सिंह राणा, अशोक अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

बेरमो : 28,29 मार्च को कोल इंडिया में हड़ताल की सफलता को लेकर बेरमो में हुआ क्षेत्रीय कन्वेंशन
