Bermo : गोमियां थाना अंतर्गत होसिर लरैयाटांड़ निवासी 65 वर्षीय भगवात प्रसाद रविवार 5 मार्च को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. एक दिन बाद सोमवार को उनका शव होसिर नदी के किनारे झाड़ियों के पास मिला. मृतक भागवत प्रसाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से रिटायर हुए थे.
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह रविवार की सुबह वो मॉर्निंग वॉक पर निकले, लेकिन लेकिन काफ़ी देर तक घर नहीं लौटे. परिजन दिनभर खोजबीन करते रहे, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. 6 मार्च की सुबह होसिर नदी के किनारे झाड़ियों के पास शव देखा गया. तत्काल इसकी सूचना गोमियां थाना को दी गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही गोमिया थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि शव की शिनाख्त भागवत प्रसाद के रूप में हुई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों का कहना है कि उनकी तबीयत हमेशा खराब रहती थी.
यह भी पढ़ें : चंद्रपुरा : सड़क किनारे बेसुध पड़ा अज्ञात व्यक्ति की मौत
[wpse_comments_template]