Search

बेरमो : शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ बनाया यौन संबंध, आरोपी गिरफ्तार

Bermo: बोकारो के तेनुघाट ओपी पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ करने के बाद रौशन करमाली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी सुनील कुमार को सोमवार की सुबह सूचना मिली थी कि एक नाबालिग तेनुघाट कॉलेज के पास अचेतावस्था में गिरी पड़ी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और उक्त लड़की को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. (पढ़ें, CM">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-accused-the-petitioner-shiv-shankar-sharma-of-maligning-his-image-filed-a-petition-in-the-high-court/">CM

हेमंत सोरेन ने याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा पर उनकी छवि खराब करने का लगाया आरोप, हाईकोर्ट में दायर की याचिका)

शादी करने की बात कहकर बनाया शारीरिक संबंध

पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि वो कसमार थाना क्षेत्र की है. तेनुघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत उलगड़ा के कटहटांड निवासी रौशन करमाली ने उसे चार-पांच दिनों तक अपने घर पर रखा. रौशन ने शादी करने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. फिर रविवार की शाम को उसने पेटरवार चौक पर ले जाकर छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-democratic-mahasabha-handed-over-seven-point-demand-letter-to-nilanchal-company-management/">जमशेदपुर

: झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने नीलांचल कंपनी प्रबंधन को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र 

लड़के को ढ़ूढने के दौरान बेहोश होकर गिर गयी थी पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि वो घर ना जाकर फिर से लड़के की तलाश में सोमवार को तेनुघाट पहुंची. लेकिन कॉलेज के निकट वह बेहोश होकर गिर गयी. उसी समय गोमिया स्थित माहेर संस्था के सदस्य रांची जा रहे थे. तभी उन्होंने उक्त लड़की को अचेतावस्था में देखा. उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-said-bjp-is-hollowing-the-country-with-its-hollow-nationalism/">कांग्रेस

का हल्ला बोल, भाजपा अपने खोखले राष्ट्रवाद से देश को खोखला कर रही है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp