Search

बेरमो : एक प्राचार्य, एक किरानी - नाम है डिग्री कॉलेज गोमिया

शुरू होने वाली पढ़ाई, नहीं हुई है किसी प्रोफेसर की नियुक्ति Bermo : बहुप्रतिक्षित डिग्री कॉलेज गोमिया के ऑनलाईन उद्घाटन के बाद इस क्षेत्र के विद्यार्थियों में सस्ता, सुलभ व उच्च शिक्षा पाने की आस जग गई है. दूसरी ओर इस कॉलेज की व्यवस्था के नाम पर आधा-अधूरा भवन, एक प्राचार्य और एक किरानी के अलावा कुछ भी नहीं है. इससे 2023-27 के सत्र में नामांकन का सपना पाले छात्रों के बीच उहापोह की स्थिति है. मालूम हो कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने गोमिया के नये डिग्री कॉलेज में सत्र 2023-27 के लिए पढ़ाई की मंजूरी दे दी है. इसी अगस्त माह में कक्षा शुरू करने की बातें कही जा रही हैं. इसके लिए वकायदा नामांकन पोर्टल भी खोला गया है, जिसमें ऑनलाईन नामांकन का काम जारी है. चर्चा है कि यहां अब तक 400 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन नामांकन कराया है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने यहॉं प्राचार्य के रुप में डॉ सरिता श्रीवास्तव का पदस्थापना भी कर दिया है. लेकिन कॉलेज में कई मूलभूत सुविधा की कमी है.

कॉलेज का रास्ता ही नहीं बना, पानी की व्यवस्था होना बाकी

[caption id="attachment_733408" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/college-2222-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> नहीं बन पाया है कॉलेज जाने का रास्ता[/caption]
कॉलेज का भवन तो बन गया है. लेकिन पानी की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है. हालांकि बिजली का काम त्वरित गति से जारी है. वहीं मुख्य सड़क से कॉलेज तक जाने के लिए संपर्क पथ भी अब तक नहीं बना है. पूर्व में जिस रास्ते खेतों में बैलगाडी जाती थी, वैसा ही कच्चा रास्ता अभी भी है. यहां आर्टस, कॉमर्स व साइंस की पढ़ाई होगी, लेकिन एक भी प्रोफेसर या असिस्टेट प्रोफेसर को नियुक्त नहीं किया गया है. बडा बाबू से लेकर अनुसवेक तक नहीं है. मौजूदा समय में एक प्राचार्य और एक कम्पयूटर सहायक ऑपेरेटर (किरानी) की पदस्थापना हुई है. इस संबंध में प्राचार्य डॉ सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी से आदेश मिलने के बाद कॉलेज में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. अभी कॉलेज में नामांकन जारी है. कहा कि व्यवस्था में जो कमी है, उसे जल्द पूरा हो जाने की उम्मीद है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=733331&action=edit">यह

भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट परिसर में साइकिल से गिरकर ठेका मजदूर की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp