शुरू होने वाली पढ़ाई, नहीं हुई है किसी प्रोफेसर की नियुक्ति Bermo : बहुप्रतिक्षित डिग्री कॉलेज गोमिया के ऑनलाईन उद्घाटन के बाद इस क्षेत्र के विद्यार्थियों में सस्ता, सुलभ व उच्च शिक्षा पाने की आस जग गई है. दूसरी ओर इस कॉलेज की व्यवस्था के नाम पर आधा-अधूरा भवन, एक प्राचार्य और एक किरानी के अलावा कुछ भी नहीं है. इससे 2023-27 के सत्र में नामांकन का सपना पाले छात्रों के बीच उहापोह की स्थिति है. मालूम हो कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने गोमिया के नये डिग्री कॉलेज में सत्र 2023-27 के लिए पढ़ाई की मंजूरी दे दी है. इसी अगस्त माह में कक्षा शुरू करने की बातें कही जा रही हैं. इसके लिए वकायदा नामांकन पोर्टल भी खोला गया है, जिसमें ऑनलाईन नामांकन का काम जारी है. चर्चा है कि यहां अब तक 400 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन नामांकन कराया है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने यहॉं प्राचार्य के रुप में डॉ सरिता श्रीवास्तव का पदस्थापना भी कर दिया है. लेकिन कॉलेज में कई मूलभूत सुविधा की कमी है.
कॉलेज का रास्ता ही नहीं बना, पानी की व्यवस्था होना बाकी
[caption id="attachment_733408" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> नहीं बन पाया है कॉलेज जाने का रास्ता[/caption]
Leave a Comment