Bermo: बेरमो अनुमंडल के कथारा ऑफिसर्स क्लब में वारियर मॉम्स सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसका आयोजन संवाद वारियर मॉम समूह और यूएसएआईडी ने किया. कार्यक्रम में गोमिया के विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, कथारा के प्रभारी जीएम सह स्वांग कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता, डॉ जितेंद्र व संवाद के शेखर शामिल हुए. इस अवसर पर संवाद ने सम्मेलन के विषय के बारे में बताया. संवाद के सदस्य ने कहा कि वायु प्रदूषण और जलवायु संकट का सबसे बुरा असर बच्चों और महिलाओं पर पड़ता है. वायु प्रदूषण गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद ही खतरनाक है. इसके कारण गर्भवती महिलाओं में समय पूर्व प्रसव और गर्भपात का जोखिम बढ़ जाता है. इससे महिलाओं में लगभग 7 फ़ीसदी तक गर्भपात की आशंका रहती है. संवाद की पहल से झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में व बेरमो प्रखंड के 5 पंचायत, उत्तरी बोडया, दक्षिणी बोडया, उतरी जारंगडीह, दक्षिणी जारंगडीह और कुरपनिया में वारियर्स का समूह बनाया गया है. इस समूह से जुड़ी महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को प्रदूषण और जलवायु संकट और उसके प्रभाव और बचाव के तौर तरीकों से अवगत करा रही है. इसे भी पढ़ें– राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-our-journey-is-against-the-ideology-of-bjp-and-rss-media-not-with-the-opposition/">राहुल
गांधी ने कहा, हमारी यात्रा भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ, मीडिया विपक्ष के साथ नहीं संवाद के सदस्य ने कहा कि इस अभियान के जरिए हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं, जहां वायु गुणवत्ता मानकों के अनुरूप स्वच्छ हवा सभी के लिए सुलभ हो. इस पर प्रत्येक मानव का बुनियादी अधिकार हो. इसके लिए लोगों को शिक्षित और सशक्त बनाना, स्वच्छता से संबंधित नियमों को लागू करने के लिए दबाव बनाना, इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ना और उनका क्षमता वर्धन करना उद्देश्य है. इस अभियान में स्वच्छ हवा हमारा बुनियादी मानव अधिकार है, इस सवाल पर राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया. सम्मेलन को जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह, सुषमा, दीप माला, सुशीला, मुखिया कंचन देवी, धनेश्वरी देवी, सीमा देवी, दुर्गावती देवी, पंसस, राखी रवानी, ज्योति और रेखा ने संबोधित किया. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गुलाब चंद्र श्रावणी ने सम्मेलन को संबोधित कर लोगों का उत्साह बढ़ाया. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/hemant-biswa-sarma-said-we-demolished-al-qaeda-offices-not-madrasas/">हेमंत
बिस्व सरमा बोले, हमने मदरसे नहीं, अल कायदा के दफ्तरों को गिराया, राहुल पाकिस्तान में यात्रा निकालें [wpse_comments_template]
बेरमो: मॉम्स सम्मेलन का आयोजन, वायु प्रदूषण पर चर्चा











































































Leave a Comment