Bermo: ओरिका (आईईपीएल) के शीर्ष विदेशी पदाधिकारियों की टीम ने पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया का निरीक्षण किया. विद्यालय के एनसीसी बटालियन ने अतिथियों का स्वागत किया. एनसीसी कैडेट्स अतिथियों को स्कूल के कई विभाग ले गये. टीम ने विद्यालय के साइंस प्रैक्टिकल विभाग, कला विभाग और विद्यालय के संचालन की तारीफ की. टीम ने विद्यालय प्रबंधन के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रशस्ति पुस्तिका में लिखकर तारीफ की.
इसे भी पढ़ें- मोदी के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा
टीम में वैलेसिया गुनावन (वित्त) सीनियर मैनेजर एशिया, ओला हसानी मार्केटिंग हेड एशिया और सुनील शाह (वित्त) शामिल थे. इस कंपनी का हेड ऑफिस ऑस्ट्रेलिया में है. समय-समय पर वहां से वरीय अधिकारी गोमिया पहुंचते हैं. प्लांट सहित स्कूल और अस्पताल का निरीक्षण करते हैं. ओरिका कंपनी के स्थानीय जीएम राकेश कुमार और अरिंदम दास गुप्ता (वित्त) ने टीम की अगुवाई की. ओरिका के शीर्ष पदाधिकारियों का स्वागत स्कूल प्रशासन के द्वारा प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय, उप प्राचार्य एसडी प्रसाद और नवनियुक्त उप प्राचार्या विनीता पटनायक ने बुके देकर किया. विद्यालय के छोटे बच्चों ने आकर्षक परिधान में अतिथियों पर पुष्प वर्षा किया और तिलक लगाया.
इसे भी पढ़ें- सीबीआई भगोड़े नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को काहिरा से गिरफ्तार कर मुंबई लायी