Search

बेरमो : आउटसोर्सिंग मजदूरों का चक्का जाम आंदोलन 3 जून तक स्थगित, पुलिस ने दिया आश्वासन

Bermo :  सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग गोविंदपुर फेज-दो के आउटसोर्सिंग मजदूरों ने 23 मई से चक्का जाम आंदोलन का ऐलान किया था. लेकिन चक्का जाम आंदोलन करने के एक घंटे बाद ही पुलिस के हस्तक्षेप से आंदोलन तीन जून तक स्थगित कर दिया गया. इस संबंध में मजदूर नेता नरेश प्रजापति ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत चक्का जाम आंदोलन शुरू किया गया था. लेकिन बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह वहां पहुंचे और इस आंदोलन को बंद कराया.  रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद परियोजना पदाधिकारी के साथ मजदूरों की वार्ता करा दी जायेगी. तब तक इस आंदोलन को स्थगित कर दें. पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन के बाद मजदूरों ने चक्का जाम आंदोलन स्थगित कर दिया. (पढ़े,">https://lagatar.in/rajdhani-bus-accident-womans-hand-severed-in-accident-four-injured-admitted-to-rims/">पढ़े,

राजधानी बस दुर्घटना : हादसे में महिला की कटी हाथ, घायल चार लोग रिम्स में भर्ती)

नये कंपनी में भी काम पर रखने की कर रहे मांग

वर्ष 2018 से 2021 तक संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कर्स (प्रा०) लिमिटेड अंतर्गत लगभग 80 मजदूर कार्यरत थे. लेकिन इस कंपनी के कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद उक्त कंपनी की जगह एक दूसरी बीएलए नामक कंपनी को ठेका मिला है. पुराने मजदूरों की मांग है कि उन्हें इस कंपनी में भी काम पर रखा जाये. उनका कहना है कि वे सीसीएल के विस्थापित और स्थानीय हैं. इसलिए उन्हें काम का अवसर मिलना चाहिए. इसे भी पढ़े : मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/cm-nitish-kumars-decree-mlas-should-not-go-out-of-patna-for-the-next-72-hours/">मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार का फरमान, अगले 72 घंटे तक पटना से बाहर ना जाये विधायक

बीएलए कंपनी बाहर से मजदूर लाकर कर रहे हैं काम

इस संबंध मजदूरों का कहना है कि पुराने सभी मजदूरों ने सीसीएल स्वांग गोविंदपुर फेज-दो परियोजना पदाधिकारी के नाम 15 अप्रैल 2021 को एक आवेदन पत्र दिया था. उन्होंने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया था कि पुराने आउटसोर्सिंग मजदूरों को सर्वप्रथम नियोजन दिया जाये, परंतु मजदूरों से वार्ता समझौता किये बगैर आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए ने कार्य शुरू कर दिया और कंपनी बाहर से मजदूर लाकर कार्य करवा रही है. लिहाजा पुराने आउटसोर्सिंग कंपनी में काम कर चुके मजदूर काम की मांग लेकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-panchayat-elections-pramila-devi-won-the-post-of-zilla-parishad-member-for-the-third-time-in-a-row/">गिरिडीह

: पंचायत चुनाव- जिला परिषद् सदस्य पद पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की प्रमिला देवी

कंपनी के साथ नहीं हुआ समझौता तो फिर करेंगे आंदोलन

बता दें कि पुराने आउटसोर्सिंग मजदूरों का 23 मई से स्वांग गोविंदपुर फेज-दो में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए का पुनः अनिश्चितकालीन घेराव, चक्का जाम आंदोलन शुरू किया था. लेकिन थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के अनुरोध पर आंदोलन तीन जून तक लिए स्थगित किया गया. यदि तीन जून तक कंपनी के साथ नियोजन से संबंधित वार्ता समझौता नहीं हुआ तो मजदूर 6 जून से फिर से आंदोलन करेंगे. मौके पर नरेश राम महतो, सदाम हुसैन, ताहिर अंसारी,रंजीत पाठक, राधा रमण सिंह, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार चौहान, शरीफ अंसारी, रूस्तम अंसारी, शंकर महतो, पप्पू कुमार, हुलास महतो आदि शामिल थे. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-voting-tomorrow-in-balliapur-kaliasol-and-agyarkund-blocks-in-the-third-phase/">धनबाद

: तीसरे चरण में बलियापुर, कलियासोल व एग्‍यारकुंड प्रखंड में वोटिंग कल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp