Search

बेरमो: बीडीओ ऑफिस के पास खुला पनशाला, लोगों को राहत

Bermo: बेरमो प्रखंड कांग्रेस सचिव ललन रवानी ने पनशाला खोला. भीषण गर्मी को देखते हुए पनशाला फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस के पास खोला गया. इसका उद्घाटन फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया और कांग्रेसी नेता गिरजा शंकर पांडे ने संयुक्त रूप से किया. इस पनशाला में स्वच्छ जल के साथ गुड़ और चना की व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-wished-for-the-health-of-kadiya-munda-who-was-ailing/">पीएम

मोदी ने बीमार चल रहे कड़िया मुंडा का जाना हाल, जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की    
गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. इससे लोग परेशान हैं. पनशाला खुलने से प्रखंड कार्यालय आने वालों लोगों को राहत होगी. उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी के साथ चना और गुड़ देने की व्यवस्था सही है. इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, लक्ष्मण सिंह, जयराम सिंह, पुनित महतो, नरेश गुप्ता, रौशन सिंह, पम्मी सिंह, रेहाना राज, सोनी खातुन, राजेश श्रीवास्तव, अप्पू श्रीवास्तव, मनोज सिंह, मनोज वर्णवाल, अशोक गुप्ता, गुड्डू कुमार, दिलिप भूइया और अखिलेश केसरी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-prime-ministers-museum-said-poor-can-also-become-pm-this-is-a-great-tradition-of-indian-democracy/">पीएम

मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, कहा, देश में गरीब भी बन सकता है पीएम, यह भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp