Search

बेरमो: दो गुट में झड़प के बाद हुई शांति समिति की बैठक,भाईचारा बनाये रखने की अपील

Bermo : रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. यह बैठक नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 के राजाबेडा में हुई. बैठक की अध्यक्षता बेरमो के एसडीओ अनंत कुमार ने की. मौके पर नगर परिषद् अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बेरमो एसडीपीओ सतीश कुमार झा, बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो मधु कुमारी एवं सीओ मनोज कुमार, बेरमो थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी शैलेश कुमार चौहान मौजूद थे. एसडीओ श्री कुमार ने सभी से भाईचारा बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो भी कसूरवार होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा. इसे भी पढ़ें-आय">https://lagatar.in/disproportionate-assets-case-aig-rupak-kumar-owns-crores-properties-in-many-states-including-jharkhand/">आय

से अधिक संपत्ति का मामला : करोड़ों के मालिक हैं AIG रूपक कुमार, झारखंड  सहित कई राज्यों में प्रॉपर्टी

क्या हुआ था

रामनवमी के दिन  फुसरो पटेल चौक से कुछ युवक बाइक से एक साथ राजाबेड़ा के शाह मोहल्ला से गंझू मोहल्ला होते हुए बेरमो प्रखंड कार्यालय के समीप जुलूस में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान दूसरे गुट के कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी बीच दोनों गुटों में झड़प हो गयी. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पत्थर से वार करने का आरोप लगाया. मामले की सूचना पाकर बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा, बेरमो बीडीओ मधु कुमारी, बेरमो थाना प्रभारी शैलेश चौहान मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था. इसे भी पढ़ें-डोरंडा">https://lagatar.in/inauguration-of-a-four-day-native-fair-at-urs-maidan-of-doranda/">डोरंडा

के उर्स मैदान में चार दिनी मूलनिवासी मेला का उद्घाटन
इसी विवाद को शांत कराने के लिए प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई.मौके पर गिरजा शंकर पांडे, जगरनाथ राम, राजन साव, परवेज अख्तर, रमेश स्वर्णकार, अनिता कुमारी, महारुद्र नारायण सिंह, राधा देव, भरत वर्मा,  दिनेश रवि, रिया कुमारी, सिकंदर ठाकुर, संजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, मोहम्मद कलाम, कैलाश ठाकुर, सहोदरी देवी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp