Search

बेरमो: पेंशन अदालत ने सुनी सीसीएलकर्मी की पेंशन संबंधी समस्याएं, दिया आश्वासन

Bermo: सीसीएल के बोकारो एंड करगली के ऑफिसर क्लब में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इस अदालत में सीसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का पेंशन लाभ समय पर हो, इसपर सुनवाई हुई. दरअसल सीसीएल में मजदूर वर्ग को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते लगाना पड़ता है. इसके बाद भी उन्हें लाभ नही मिल पाता है. इसी समस्या के समाधान के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया गया था. इस अदालत में सीएमपीएफ के क्षेत्रीय आयुक्त विजय प्रसाद, सीसीएल के महाप्रबन्धक (पेंशन, सामाजिक सुरक्षा), बीएण्डके के महाप्रबंधक एमके राव सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य थे. साथ ही के सीएमपीएफ के लाभुक कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में मजदूर शामिल थे. रिजनल कमिश्नर विजय प्रसाद ने कहा कि जो भी मामले सलाहकार समिति के संज्ञान में लाया गया है उसका हल मिलकर कर लिया जाएगा. कहा कि जो मजदूर, कर्मचारी और अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिन्हें सेवानिवृत्त के छः महीने पहले चिट्ठी मिलती है. उन्हें उसी वक्त पेंशन से संबंधित कागजात भेज दें ताकि उन्हें समय पर पेंशन योजना का लाभ दिया जा सके. देखें विडीयो- इस दौरान सीसीएल में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे मजदूरों का मामला भी उठाया गया. उनकी समस्याओं के भी सुना गया. उनके सामाधान का आश्वासन दिया गया. इस अदालत की अध्यक्षता जीएम एमके राव एवं संचालन कार्मिक प्रबन्धक विजय कुमार ने किया. इसे भी पढ़ें-  बॉम्बे">https://lagatar.in/bombay-high-court-extends-arnabs-relief-in-trp-molestation-case-till-march-5/26697/">बॉम्बे

हाईकोर्ट ने टीआरपी छेड़छाड़ मामले में अर्णब की राहत पांच मार्च तक बढ़ाई

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp