Search

बेरमो : जल्द चालू होगा पिछरी और अंगवाली कोलियरी, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Bermo सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने स्थानीय रैयत-विस्थापितों के साथ अंगवाली पंचायत भवन में मंगलवार को बैठक की. इससे पूर्व अंगवाली खदान खोलने की सुगबुगाहट पर जीएम का खेढ़ो तथा अंगवाली में गाजे-बाजे और फुलमाला के साथ भव्य स्वागत किया गया. बैठक में महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि अंगवाली तथा पिछरी कोलियरी खोलना प्रबंधन की प्राथमिकता है. कहा कि पिछरी तथा अंगवाली कोलियरी खुलने से लगभग 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. रैयतों और ग्रामीणों को बिना भेदभाव के हक और अधिकार दिया जाएगा. कहा कि खदान खोलने में ग्रामीणों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. प्रायः सभी ग्रामीण खदान खोलने के पक्ष में हैं. यहां के 210 एकड़ जमीन में जगह जगह ड्रिलिंग तथा ज्योलॉजिकल रिपोर्ट तैयार करवा ली गई है. कुछ माह में अगली प्रक्रिया के तहत पर्यावरण क्लीयरेंस सहित अन्य कागजी कार्रवाई करने के बाद खदान खोलने की स्थिति में आ जाएगी. कहा कि खदान खोलने से पहले कंपनी के आरआर पॉलिसी के तहत नौकरी और मुआवजा दिया जाएगा. देश में ऊर्जा की आवश्यकता है सभी के सहयोग से कोयला उत्पादन कर हम इसकी भरपाई कर सकते है. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-15-new-corona-infected-29-cool-active-cases-found-in-the-district/">सरायकेला

: जिले में मिले कोरोना के 15 नए संक्रमित, कुल एक्टिव मामले हुए 29

कोल इंडिया का विस्थापन नीति बेहतरीन- महाप्रबंधक

 वहीं उन्होंने कहा कि सीसीएल के द्वारा कई कल्याणकारी कार्य को मूर्त रूप दिया जा रहा है, जिसके तहत 48 करोड की लागत से पांच स्कूल क्रमशः अंगवाली, मकोली तथा बीएंडके एरिया में तीन स्कूल का निर्माण किया जाएगा. कहा कि जिनका दो एकड़ जमीन है, उनका नियोजन तय है. जिनका कम जमीन है वे प्रति एकड़ 15 हजार की दर से 30 वर्षों तक पैसा ले सकते हैं. वहीं जिनका सिर्फ घर व छोटी जगह है, वैसे लोगों को प्रति व्यस्क 5-5 डिसमील जमीन या 3-3 लाख रुपए ले सकते हैं. वहीं उन्होंन कहा कि कोल इंडिया का विस्थापन नीति बेहतरीन है. वहीं जल्द ही 200 करोड की लागत से स्टेडियम का निर्माण होना है. इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरभ, एसओपी प्रतुल कुमार, पूर्व मुखिया गौरीनाथ कपरदार, हिमाचल मिश्रा, महिला मंडल की सोनाली देवी, ललन सोनी, मुकेश मिश्रा, रंजीत महतो, शंभू महतो सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सीताराम युईके, स्थानीय निवासी दुलाल पाल, बसंत साव, बिगन सोनी, रामबिलास रजवार, सुबल दत्ता, मनोरंजन गोप, देवी दास, सरयु महतो, जगदीश महतो, राजेंद्र महतो, मदन मिश्रा, मनीलाल पाल, लीला देवी, अलिया देवी, बबीता देवी, सुमित्रा देवी, मीना देवी, कुंति देवी, यशोदा देवी सहित सैंकडो महिला पुरुष मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/4-new-corona-patients-found-in-dhanbad-8-cured/">धनबाद

में कोरोना के 4 नए मरीज मिले, 8 हुए ठीक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp