Search

बेरमो पुलिस ने चौबीस घंटे में अपहरण कांड का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

मौसेरा भाई है मास्टरमाइंड

Bermo: बेरमो के जरीडीह थाना क्षेत्र में एक छात्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया था, लेकिन जरीडीह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने वाले को बेनकाब कर दिया. इसके मास्टरमाइंड आनंद नायक ने पहले अपने मौसेरे भाई की अपहरण की योजना बनाई थी, लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो स्वयं की अपहरण की कहानी गढ़ दी. लेकिन जरीडीह पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आनंद नायक सहित सभी को गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-live-talking-about-the-situation-in-the-country-on-corona/83902/">पीएम

मोदी LIVE: कोरोना पर देश के हालात पर कर रहे बात     

अपहृत होने का ड्रामा किया

यह घटना 6 जून की है. बेरमो के पेटरवार के छप्परगढा निवासी जागेश्वर नायक के पुत्र आनंद नायक ने पैसे के लिए अपने मौसेरे भाई की अपहरण की योजना बनाई थी. बताया जाता है कि रविवार को आनंद नायक योजना के अनुसार अपने मौसा के घर जरीडीह के तीरो गांव पहुंचा. शाम को वह अपने मौसेरे भाई को लेकर क्रिकेट खेलने के लिए गया. योजनानुसार आनंद नायक के लोग आये और दोनों को पकड़ लिये. जबरन दोनों को बेहोश होने की दवा खिलाई. इस दौरान मौसेरा भाई विवेकानंद भारती किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकला. जब आनंद की योजना फेल हो गई तब उन्होंने स्वयं को अपहृत होने का ड्रामा किया. विवेकानंद घर आकर घटना की पूरी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें-    धोनी">https://lagatar.in/sakshi-showed-beautiful-ranchi-view-from-dhonis-farm-house-new-guest-pony-also-appeared/84390/">धोनी

के फार्म हाउस से साक्षी ने दिखाया खूबसूरत रांची का नजारा, नया मेहमान पोनी भी आया नजर    

आनंद नायक गिरफ्तार

विवेकानंद के पिता ने जरीडीह थाने में इसकी खबर की. पुलिस को विश्वास नहीं हुआ. फिर भी जांच में जुट गई. घटना के बाद बोकारो एसपी और एसडीपीओ के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में बनी टीम मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर छापेमारी अभियान शुरू की और 24 घंटे के अंदर सभी को बेनकाब कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने इसमें शामिल आनंद नायक और उसके साथी विवेक गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों तेनुघाट के छप्परगढा के निवासी हैं. आरोपी ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अपहरण में प्रयुक्त मोबाइल फोन, बाइक, टी शर्ट और गमछा सहित अन्य चीजें बरामद कर ली गईं हैं. इस मामले में एसडीपीओ ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने दो लाख रुपए के लिए अपहरण की योजना बनाई थी.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-raids-in-child-improvement-home-ganja-cigarette-recovered/84471/">रांची

: बाल सुधार गृह में छापेमारी, गांजा-सिगरेट बरामद      

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp