Search

बेरमो: पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, काटा चालान

Bermo: बेरमो थाना की पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान बेरमो थाना अतंर्गत फुसरो जैनामोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर चलाया गया. इस दौरान बाइक सवार के हेलमेट और चार पहिया वाहन के सीट बेल्ट की जांच की गयी. इसके अलावा कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई. इसमें चालकों द्वारा कागजात और हेलमेट सहित अन्य कागजात नहीं होने पर चालान काटा गया. वाहन चेकिंग अभियान के साथ बिना हेलमेट और कागजात के चालकों को 42 हजार ऑनलाइन व 2 हजार रुपए का ऑफलाइन फाइन काटा गया. ट्रैफिक एएसआई सोमा मुंडा ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की जा सकती है. बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. बाद में कागजात की जांच कर व फाइन लेकर छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें-   बेऊर">https://lagatar.in/raid-in-beur-jail-mobile-and-9-servicemen-found-with-anant-singh-vaden-suspended-notice-to-jailor/">बेऊर

जेल में छापेमारी, अनंत सिंह के पास मिले मोबाइल और 9 सेवादार, वाडेन सस्पेंड, जेलर को नोटिस  
बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के सारे दस्तावेजों को साथ रखें. हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं. कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग की जा रही है. लोग अपने वाहनों के कागजात दुरूस्त कर लें. अपनी सुरक्षा के लिए बाइक चालक हेलमेट पहनें. चार पहिया चालक सीट बेल्ट जरूर पहनें. इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरबिन्द कुमार सिंह और बेरमो थाना के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह

और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp