Search

बेरमो: जारंगडीह में पुलिस ने मारा छापा, 40 टन कोयला जब्त

Bermo: बोकारो थर्मल पुलिस ने शुक्रवार को 40 टन स्टीम कोयला जब्त किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने जारंगडीह सोलह नंबर के ऊपर टोला और नीचे टोला सहित मांझी टोला में 40 टन स्टीम कोयला सहित आधा कई साइकिलें जब्त की. जब्त कोयले को सीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं साइकिल को पुलिस अपने साथ थाने ले गई. छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. इसे भी पढ़ें-   धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-united-front-held-a-general-meeting-to-protest-against-privatization/">धनबाद

: निजीकरण के विरोध में हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा ने की आमसभा   
इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि जारंगडीह रेलवे साइडिंग से कोयले की चोरी हो रही है. इसे सोलह नंबर व मांझी टोला में रखा गया है. इस आधार पर शुक्रवार को टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां लगभग 40 टन कोयला जब्त किया गया. इसे सीसीएल को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि कोयला चोरी करने वालों की पहचान की जा रही है. उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. छापेमारी टीम में मुख्य रूप से पुनि अजय कुमार यादव, विक्रांत मुंडा, सअनि बिनोद मुंडा, बैजून मरांडी, अनूप सिंह, राकेश कुमार सिंह और मनोज मंडल शामिल थे. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-hebrem-i-am-hurt-by-cms-statement-entire-jharkhand-is-burning-the-letter-of-1932-should-be-implemented/">झामुमो

विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp