Search

बेरमो: पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया

Bermo: बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट के बारीडीह जंगल में नावाडीह पुलिस ने छापेमारी कर 20 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने नावाडीह में आठ कोयला तस्करों पर मामला दर्ज किया.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की

मिली जानकारी के अनुसार एक माह से सुनोयोजित ढंग से पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के डेगागढ़ा-बंशी से कोयला का अवैध धंधा किया जा रहा था. इसकी सूचना पेंक-नारायणपुर पुलिस को भी थी, लेकिन कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जी रही थी. इसकी सूचना जब कोयलांचल डीआईजी कन्हैया लाल मैयूर पटेल को मिली तो नावाडीह पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. शनिवार की रात डेगागढ़ा-बंशी में तीन ट्रक और ताराबेड़ा में 12 ट्रैक्टर में कोयला लोड़ होने की सूचना थी. बताया जाता है कि पुलिस ने एक माह पूर्व मोचरो जंगल से कोयला लदा छह ट्रैक्टर को पकड़कर छोड़ दिया था. इस पर विशेष शाखा ने एक रिर्पोट मुख्यालय को भेजी थी. इसे भी पढ़ें- वाराणसी">https://lagatar.in/a-direct-challenge-to-pm-modi-in-varanasi-today-priyanka-gandhis-kisan-nyay-rally/">वाराणसी

में पीएम मोदी को सीधी चुनौती, आज प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली
बारीडीह जंगल में कोयला तस्करों द्वारा बाइक और ट्रैक्टर से कोयला इकठ्ठा कर रात के अंधेरे में ट्रक से कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा था. इसी तरह पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के चरकपनिया से प्रतिदिन तीन सौ से अधिक बाइक से अवैध कोयला लाद कर बगोदर थाना के खेतको में गिराया जाता है. जहां से ट्रक से बाहर की मंडियों में भेजा जाता है. इसे लेकर ऊपरघाट में कोयला के दर्जनों अवैध सुरंग बनाए गए हैं. जहां से कोयले का धंधा किया जा रहा है. इस छापेमारी में नावाडीह थाना प्रभारी कलीम अख्तर, सहायक अवर निरीक्षक मो इब्राहीम, आरक्षी संजीत कुमार, शंकर प्रसाद, प्रेमचंद गोराई, अमित कुमार, कुलदीप प्रसाद व चालक नरेन्द्र सिंह शामिल थे. जिन पर मामला दर्ज हुआ है उनके नाम अरूण साव, नागो सिंह, मिथिलेश साव, लोचन साव, खुशी साव और गणेश महतो है. सभी पर नावाडीह थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-sent-216740-gratitude-letters-pm-modi-jharkhand/">बीजेपी

ने झारखंड से पीएम मोदी को भेजा 2,16,740 आभार पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp