Search

बेरमो: जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने जब्त किया 20 टन कोयला

Bermo: पुलिस ने बुधवार को छापेमारी बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के लुकुबाद जंगल से बीस टन अवैध कोयला जब्त किया. एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर बोकारो थर्मल पुलिस ने कार्रवाई कर बीस टन अवैध कोयला जब्त किया. थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीसीएल के गोविंदपुर खदान से चोरी किया हुआ कोयला आरमो के लुकुबाद जंगल मे छुपा कर रखा हुआ है. इसी सूचना एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लुकुबाद जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 20 टन अवैध कोयला जब्त किया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-is-continuously-attacking-pm-modi-said-today-pm-will-have-to-listen-to-the-public-gst-will-have-to-be-withdrawn/">राहुल

लगातार कर रहे पीएम मोदी पर हमले, आज कहा, पीएम को जनता की बात सुननी होगी, जीएसटी वापस लेना होगा
कहा कि जब्त कोयले को सीसीएल गोविंदपुर परियोजना के सुपुर्द कर दिया गया है. कहा कि कोयले के इस अवैध धन्धे में संलिप्त लोगों की पहचान कर मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है. इस अभियान में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान के अलावा पेक थाना प्रभारी सुमन कुमार, बोकारो थर्मल थाना के एसआई विक्रांत मुंडा, अनूप सिंह और गोविन्द मुंडा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cm-hemants-instructions-lawyers-and-police-stations-should-be-on-alert-mode-for-pending-cases-in-court/">रांची:

CM हेमंत का निर्देश- कोर्ट में लंबित मामलों के लिए वकील और थाना रहें अलर्ट मोड पर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp