: श्रावणी संगम कार्यक्रम में लोकगीतों की धुन से गूंज उठा श्रीनाथ विश्वविद्यालय
बोकारो एसपी के निर्देश पर टीम का किया गया था गठन
दरअसल 30 मार्च को करगली निवासी कपिल देव तिवारी के घर में चोरी हुई थी. चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी, मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर ले गये थे. इस मामले में बेरमो पुलिस ने 31 मार्च को कांड संख्या 48/22 के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में बोकारो एसपी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बेरमो की देखरेख में एक टीम गठित की गयी थी. पुलिस की टीम ने पहले नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दवाकेंद्र के इंतियाज अंसारी के पुत्र यूसुफ अंसारी के पास से चोरी की गयी मोबाइल को बरामद किया था. इसके बाद पुलिस को पूछताछ में पता चला कि चोरी की घटना को अंजाम देने में और दो अभियुक्त शामिल हैं. जिसमें से एक चंद्रपुरा थाना क्षेत्र संडेबाजार निवासी अजय साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-there-will-be-three-days-flag-hoisting-in-icha-galudih-complex-of-subarnarekha-project/">आदित्यपुर: सुवर्णरेखा परियोजना के ईचा-गालूडीह कॉम्प्लेक्स में तीन दिन होगा झंडोतोलन
छापेमारी दल में ये थे सम्मिलित
अभियुक्त अजय साव ने सोने की चेन को चंद्रपुरा थाना अंतर्गत निमियामोड़ निवासी उमेश वर्मा को बेचा था. पुलिस ने चेन को बरामद करते हुए उमेश वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. इस छापेमारी दल में पु०नि० सह बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, पु०अ०नि० सुभाष कुमार पासवान, पु०अ०नि० गुलशन कुमार, पु०अ०नि० मुस्ताक आलम, पु०अ०नि० सुबोध प्रसाद सिंह, पु०अ०नि० राजकिशोर सिंह, पु०अ०नि० मनोज कुमार झा एवं सशस्त्र बल सम्मिलित थे. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-09-aug-cwg-conclusion-india-fourth-place-many-news-and-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी।।09अगस्त।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment