Search

बेरमो :  इको पार्क विवाद पर सीसीएल जीएम संग ग्रामीणों की सकारात्मक वार्ता

अधिकारियों की टीम स्थल जांच कर सौंपेगी रिपोर्ट

Bermo : बेरमो के स्वांग हवाई अड्डा क्षेत्र में इको पार्क निर्माण विवाद पर 13 सितंबर बुधवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम दिनेश कुमार गुप्ता के साथ ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. प्रतिनिधियों ने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही. प्रतिनिधियों ने जीएम से इको पार्क को दूसरे स्थान पर बनाने की अपील की. इस पर जीएम ने कहा कि कंपनी के अधिकारी स्थल का निरीक्षण करेंगे. उनकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी. करीब एक घंटे की वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने जीएम को यह बताने का प्रयास किया कि यह हवाई अड्डा क्षेत्र की धरोहरहै. इसलिए इसका अस्तित्व बना रहना चाहिए. दरअसल, हवाई अड्डा में यहां के युवा, सिपाही और अर्ध सैनिक बलों में चयन के लिए अभ्यास करते हैं. साथ ही वहां मोटर वाहन भी सीखते हैं. आपात स्थिति में यहां हेलीकॉप्टर की भी लैंडिंग कराई जाती है. वार्ता में सीपीएम के गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापति, स्वांग उत्तरी के उप मुखिया राजू चौहान, कांग्रेस नेता अभय सिन्हा, ग्रामीण केदारनाथ स्वर्णकार, मंटू यादव, लखन यादव, धनेश्वर यादव, शंकर प्रजापति, केशु कुमार आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-formation-of-durga-puja-committee-dundibad-bazaar-shivkumar-president/">बोकारो

: दुर्गा पूजा समिति दुंदीबाद बाजार का गठन, शिवकुमार अध्यक्ष  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp