Bermo : पूर्व प्रमुख की पुत्रवधू प्रमिला चौड़े गोमिया प्रखंड के प्रमुख पद पर काबिज हुई. वहीं पहली बार पंचायत समिति के सदस्य के रूप में जीते अनिल कुमार महतो उप प्रमुख बनने में सफल रहे. गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बेरमो एसडीओ अंनत कुमार, बीडीओ कपिल कुमार तथा कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान की उपस्थिति में एक से अधिक उम्मीदवार होने के कारण अप्रत्यक्ष रूप से गोमिया प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पद के लिए मतदान कराया गया. जिसमें से सियारी पंचायत की सदस्य प्रमिला चौड़े प्रखंड प्रमुख एवं कुंदा पंचायत के अनिल कुमार महतो उप प्रमुख निर्वाचित हुए. इस निर्वाचन प्रक्रिया में प्रखंड के 46 पंससों ने भाग लिया. प्रमिला चौड़े को 27 मत और रेणु देवी को 16 मत मिले, जबकि 3 मत रद्द कर दिये गये. प्रमिला चौड़े 11 मत से विजयी घोषित हुई. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/strict-action-should-be-taken-against-the-identified-accused-of-ranchi-violence-but-the-administration-should-not-harass-the-innocent-common-forum/">रांची
हिंसा के चिह्नित आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो, पर निर्दोष को परेशान न करे प्रशासन : साझा मंच इसी प्रकार उप प्रमुख पद के लिए अनिल कुमार महतो को 23 मत, स्लेहा खातून को 17 एवं निभा देवी को 05 मत प्राप्त हुए. 01 मत रद्द कर दिया गया. नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े और उप प्रमुख अनिल कुमार महतो को बेरमो एसडीओ अंनत कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने कहा कि प्रखंड के विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने व लोगों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मिलजुलकर कार्य किया जाएगा. वहीं उप प्रमुख अनिल कुमार महतो ने कहा कि प्रखंड के जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना एवं जरूरतमंद जगहों पर विकास योजनाओं को लागू करवाना प्राथमिकता होगी. इधर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में अनुमंडल कार्यालय के प्रधान सहायक नारायण प्रसाद वर्मा, नियाज अहमद, कुंदन एक्का, रामरतन प्रसाद आदि शामिल थे। मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, इंद्रनाथ महतो, मदन महतो, प्रमोद दास,जगदीश महतो सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बेरमो: प्रमिला चौड़े बनी गोमिया प्रमुख, अनिल को उप प्रमुख चुने जाने का गौरव

Leave a Comment