Search

बेरमो : आदिम जनजाति बिरहोर लाभुकों को नहीं मिला पशु, प्रखंड मुख्यालय से निराश लौटे सभी

Bermo :  गोमिया प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशु का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर कल्याण विभाग की ओर से आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के सदस्यों को आय वृद्धि के लिए शत-प्रतिशत अनुदान में बकरी और सुकर दिया जाना था. इस निमित्त कल्याण पदाधिकारी केसी दुराई ने गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आदिम जनजाति बिरहोर और संथाल लाभुकों को प्रखंड मुख्यालय बुलाया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो भी उपस्थित थे. विधायक ने 4 लाभुकों को बकरी वितरण किया और शेष लाभुकों को बकरी और सुकर देने की बात कह कर अन्य कार्यक्रम में चले गए, लेकिन बकरी और सुकर के सप्लायर ने महज 4 यूनिट ही लाभुकों के लिए ही बकरी लाया था. जिसके कारण अन्य लाभुकों को यह आश्वासन देकर रखा की और भी बकरी और सूकर आ रहा है, लेकिन वितरण होने के घंटों बाद भी बकरी और सुकर प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंचा. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bank-negligent-in-opening-accounts-of-school-children-mla/">गिरिडीह

: स्कूली बच्चों के खाता खोलने में बैंक लापरवाह- विधायक

लाभुकों के घर पहुंचायें पशु, अन्यथा होगी कार्रवाई

अंत में लाभुक निराश होकर अपने अपने घर चले गए. इस संबंध में जब कल्याण पदाधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि सप्लायर को 10 यूनिट बकरी और 5 यूनिट सुकर उपलब्ध कराने का निविदा मिला है. लेकिन वह 4 यूनिट बकरी ही लाया. शेष बकरी और सुकर लाने का आश्वासन ही देता रहा. जब काफी देर तक बकरी और सुकर नहीं लाया गया तो लाभुक अपने घर चले गए. इस संबंध में जब विधायक को भी सूचना दी गई, तो उन्होंने कहा कि सप्लायर को बकरी और सुकर लाभुकों के घर तक पहुंचाना होगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. इस वितरण कार्यक्रम में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, प्रमुख प्रमिला चौड़े, जीप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, बिमला देवी,  20 सूत्री के अध्यक्ष लुदु मांझी सियारी के मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, बीस सूत्री के सदस्य पौलुश टुडू सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पटमदा">https://lagatar.in/patmada-peace-committee-meeting-held-on-muharram-festival-and-august-15/">पटमदा

: मुहर्रम व 15 अगस्त को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp