Bermo : फुसरो नगर परिषद् क्षेत्र में करगली सीनियर क्वार्टर स्थित मेरा बचपन प्ले स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप के समापन पर बुधवार 17 मई को पुरस्कार वितरण किया गया. स्कूल के निदेशक जयेश राठौर और प्राचार्या ऋतु राठौर ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से हर साल समर कैंप का आयोजन होता है. जिसमें न सिर्फ स्कूल बल्कि बाहर से आए बच्चे भी सम्मिलित होते हैं. समर कैंप खेल-खेल में बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है.
ऋतु राठौर ने बताया कि कैंप में बच्चों को पेपर क्राफ्ट, योग, मिट्टी की कलाकृति बनाना सिखाया गया. गेम्स, रेन डांस, फन गेम्स का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा. समर कैंप का बेस्ट परफॉर्मर वेदांत और अस्सी जडेजा रहे. समर कैंप मे 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. मौके पर स्कूल की शिक्षिका कैसर फातिमा, अंजना सिंह, डिंपल कुमारी, रेखा सिंह, सोमा मंडल, रमणिका, सुष्मिता, पल्लवी समेत फुसरो के डांस टीचर उत्तम कुमार मौजूद थे
यह भी पढ़ें : बेरमो : भाजपा नेता ने जरूरतमंदों के बीच बांटी मच्छरदानी
[wpse_comments_template]