Search

बेरमो : डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट में उत्पादन बंद

Bermo : डीवीसी बोकारो थर्मल अंतर्गत नूरी नगर के समीप निर्मित डीवीसी के एक एवं दो नंबर ऐश डैम में क्षमता से अधिक छाई भरने से बोकारो थर्मल का 500 मेगावाट क्षमता वाली पावर प्लांट 5 जनवरी की रात से बंद है. डैम में छाई क्षमता से अधिक जमा हो गया है. ऐसी स्थिति में डैम का तटबंध कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. तीन वर्ष पूर्व 12 सितंबर 2019  को भी क्षमता से अधिक छाई भर जाने के कारण ऐश डैम का तटबंध टूट गया था, जिससे बोकारो थर्मल के फेस टू कॉलोनी, निशान हाट कॉलोनी, ओवर ब्रिज के समीप कॉलोनी समेत फेस-2 कश्मीर कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र चपेट में आ गए थे. इससे डीवीसी सहित आम लोगों को भारी क्षति हुई थी. डैम में छाई क्षमता से अधिक जमा, डैम का तटबंध कभी भी हो सकता है क्षतिग्रस्त  यहां डीवीसी ने दो ऐश डैम बनाए हैं. दोनों की क्षमता दस-दस लाख मीट्रिक टन की है. दोनों डैम में क्षमता से अधिक छाई भर गया है. जो खतरे की निशानी है. इस संबंध में बोकारो थर्मल प्लांट के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान सुशांत शानिग्रही ने बताया कि डैम से छाई फेंकने की जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण प्लांट से निकलने वाली छाई डैम में ही जमा होती जा रही है. छाई को दूसरे स्थान में फेंकने के लिए जगह नहीं मिल रही है. सीसीएल अधिकारियों से बातचीत की जा रही है.  उपायुक्त को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है. बोकारो थर्मल प्लांट से विद्युत उत्पादन किया जाना भी जरूरी है. पांच सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बोकारो थर्मल के ए प्लांट से प्रतिदिन लगभग तीन हजार मीट्रिक टन छाई निकलती है, जिसमें पानी मिश्रित कर पाइप के जरिए ऐश डैम भेजा जाता है. परियोजना प्रधान ने बताया कि कि छाई दूसरे स्थान पर फेंकने की कोशिश की जा रही है. शीघ्र समाधान निकल जाएगा. फिलहाल प्लांट में उत्पादन बंद है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=216213&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : एसडीओ व विधायक ने अस्पताल का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp