डॉ सरिता श्रीवास्तव बनी हैं तेनुघाट डिग्री कॉलेज की प्राचार्या
Bermo : गोमिया डिग्री कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव का तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य व अन्य सहयोगी प्रोफेसर ने बुके देकर स्वागत किया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने बताया कि बिनोद बिहारी कोयलांचल विश्व विद्यालय ने गोमिया डिग्री कॉलेज का संचालन इस वर्ष से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. इस क्षेत्र में तेनुघाट महाविद्यालय पिछले कई वर्षों से संचालित है. लिहाजा वे सभी एक ही यूनिवर्सिटी के अंदर शिक्षण संस्थान को चला रहे हैं. वहीं गोमिया डिग्री महाविद्यालय में नए प्राचार्य की नियुक्ति होने पर सभी प्रोफेसरों ने 22 जुलाई को उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और उनका स्वागत किया. मौके पर सीसीडीसी डॉ एके मांजी को भी बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर तेनुघाट डिग्री कॉलेज तेनुघाट के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर धनंजय रविदास, एनएसएस पदाधिकारी प्रोफेसर रावण मांझी व कॉलेज के सहायक विनय कुमार यादव शामिल थे. यह">https://lagatar.in/giridih-accused-of-killing-married-woman-by-giving-poison/">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : जहर देकर विवाहिता की हत्या का आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment