Search

बेरमो : जारी है भोजपुरी का विरोध , पुतला दहन

Bermo : बेरमो अनुमंडल के कसमार प्रखंड में मुख्मंत्री हेमन्त सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया गया. कसमार के मंजूरा पंचायत के ग्रामीणों ने नियुक्ति प्रक्रिया में भोजपुरी, मैथिली बोली को शामिल किये जाने के विरोध में पुतला दहन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत के विभिन्न गांवों में जुलूस की शक्ल में भ्रमण कर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए भोजपुरी बोली को हटाने की मांग की. नावाडीह प्रखंड : उपरघाट क्षेत्र के पेंक, मुंगोरंगामाटी ,पोखरिया पंचायत में भी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले जनजागरण कार्यक्रम के तहत भोजपुरी का विरोध किया गया. मौक़े पर निवर्तमान जिला परिषद सदस्य टिकैत कुमार महतो, निवर्तमान मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, समाजसेवी गंगाराम महतो, मिश्रीलाल महतो, जोधा महतो, खेमलाल महतो, कुलदीप महतो आदि उपस्थित थे. यह भी पढें  : घर">https://lagatar.in/bokaro-theft-of-thousands-by-breaking-the-lock-of-the-house/">घर

का ताला तोड़ हजारों की चोरी   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp