बाजार की रौनक पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 31 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15 हजार के नीचे लुढ़का [caption id="attachment_38274" align="aligncenter" width="600"]
alt="छापेमारी की कार्रवाई में जब्त कोयला" width="600" height="400" /> छापेमारी की कार्रवाई में जब्त कोयला[/caption]
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, आरमो, लुकूबाद और नदीधार में गोबिंदपुर परियोजना से कोयला चुराकर जंगल में छिपाकर रखा गया है. सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर ऊपरघाट थाना प्रभारी सुधांशू श्रीवास्तव और सैट बेरमो और गोमिया के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी की गई. इससे पहले 27 फरवरी की रात भी छापेमारी कर बोकारो थर्मल पुलिस ने 20 टन कोयला, 14 बाइक और 50 साइकिल जब्त किया था. इस अभियान में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी सुधांशू श्रीवास्तव, अनि देवानंद कुमार, विकास कुमार, रवि शर्मा, सअनि बैजुन मंराडी आदि शामिल थे. इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 25/2021 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें- LAGATAR">https://lagatar.in/sickle-cell-anemia-case-of-death-due-to-lack-of-blood-of-the-patient-two-employees-of-rims-blood-bank-suspended/38251/">LAGATARIMPACT: सिकल सेल एनीमिया मरीज की खून के अभाव में मौत का मामला, रिम्स ब्लड बैंक के दो कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक सप्ताह के लिए निलंबित
Leave a Comment