Bermo : सीसीएल के जारंगडीह लोकल सेल में पिछले दो दिनों से ज़ारी खेतको के रैयत विस्थापितों का आंदोलन सोमवार 26 जून को वार्ता के बाद समाप्त हो गया. रैयत विस्थापित और सेल कमेटी, ट्रक मालिक और डीओ धारकों के बीच पुलिस की मौजदूगी में वार्ता हुई. वार्ता में बैठक के लिए 9 जुलाई की तारीख तय हुई. रैयतों ने जमीन के बदले सीसीएल प्रबंधन से नौकरी, मुआवजा और सेल में हिस्सेदारी की मांग को लेकर जारंगडीह सेल को बंद कर रखा था. बता दें कि 25 जून को इसी मामले पर दोनों ओर से तीखी बहस के साथ नोंकझोंक हुई थी. जिसमें बोकारो थर्मल थाना पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था. पुलिस की मध्यस्थता से दोनों पक्ष वार्ता के लिए तैयार हे थे. आंदोलन कर रहे रैयत नौशाद अंसारी, जाकिर अंसारी और शाह मोहम्मद मुख्य रूप से वार्ता मे शामिल थे. वहीं थाना के सब इंस्पेक्टर विक्रांत मुंडा, सेल्स अधिकारी अजीत कुमार, पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज, अंसारी वीरेंद्र चौहान, अर्जुन यादव, अनिल, पप्पू, डीपी सिंह, सुरेंद्र, अजीत, सुबोध, भगवान सिंह, छोटू मिश्रा, विपिन यादव, आरके गुप्ता, सीपी दुबे जितेंद्र यादव आजसू नेता मुकेश कुमार सिंह मनोज सिंह परीक्षित सिन्हा, ललित रजक व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/nawadih-demand-to-give-tribal-candidate-in-dumri-by-election/">यह
भी पढ़ें : नावाडीह : डुमरी उपचुनाव में आदिवासी प्रत्याशी देने की मांग [wpse_comments_template]
बेरमो : वार्ता के बाद रैयतो का जारंगडीह कोलियरी बंद आंदोलन समाप्त

Leave a Comment