Search

बेरमो: ढोरी में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती, मजदूर यूनियन ने दी श्रद्धांजलि

Bermo: फुसरो के ढोरी स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रधान कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. फिर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व प्रखंड प्रभारी आबिद हुसैन मौजूद थे. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति की अलख जगाई. उन्होंने  सूचना प्रौद्योगिकी का अविष्कार किया. पंचायती राज व्यवस्था से लेकर नौजवानों को मतदान का अधिकार और शिक्षा का अधिकार दिया. उन्होंने दूरसंचार में जो क्रांति लायी, उसकी प्रासंगिकता आज भी कायम है. लेकिन आज देश जिस स्थिति से गुजर रही है, लोकतंत्र के लिए वह काफी चिंताजनक है. इसे भी पढ़ें- बड़ी">https://lagatar.in/big-news-hearing-in-hemant-sorens-case-completed-in-eci-waiting-for-verdict/">बड़ी

खबर : ECI में हेमंत सोरेन के मामले में सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार
कहा कि आज देश को कांग्रेस की जरूरत है. कांग्रेस ही इस देश को सबके मान सम्मान दे सकती है. कांग्रेस हमेशा जनता के लिए और जनता के बीच खड़ा रही है. कांग्रेस जनता के सवालों का ज़बाब दे सकती है, सवालों से भाग नहीं सकती है. उन्होंने नौजवानों से अपील किया कि देश को बचाने में कांग्रेस का साथ दें. मौके पर मुख्य रूप से फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, वार्ड पार्षद आनंद राम, संतोष सिंह, साधु बाउरी, प्रदीप महतो, रामाशीष प्रसाद सिंह, रिंकु कुमार निषाद और रौशन सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  अधिवक्ता">https://lagatar.in/ed-will-come-to-ranchi-with-advocate-rajiv-kumar-the-court-ordered/">अधिवक्ता

राजीव कुमार को लेकर रांची आएगी ED, कोर्ट ने दिया आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp