Bermo : महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और निजीकरण के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है. देशव्यापी आंदोलन के तहत झारखंड की राजधानी रांची में 20 सितंबर को विशाल रैली होगी. रैली में बतौर मुख्य वक्ता पार्टी के पोलिट ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद कामरेड वृंदा कारात एवं कामरेड रामचंद्र डोम होंगे. उक्त जानकारी माकपा बोकारो जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य कामरेड भागीरथ शर्मा ने प्रेस वक्तव्य के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि मंहगाई, बेरोजगारी , भ्रष्टाचार और निजीकरण के खिलाफ केंद्रीय मुद्दा सहित झारखंड और स्थानीय मुद्दों जैसे कोर्ट फीस में बढोतरी, जाति, आवासीय और जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलंब, खाने पीने के सामानों में जीएसटी, पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में असहनीय बढोतरी के खिलाफ 1 सितंबर से लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहा है. 5-15 सितंबर तक सभी प्रखंड कार्यालयों में प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र सौपा गया, जिसका अगला चरण और उत्कर्ष रांची रैली है. उन्होंने बताया कि बोकारो जिला के बेरमो, गोमिया, चंद्रपुरा, बोकारो, चंदनकियारी, कसमार तथा नावाडीह प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में लोग उक्त रैली में भाग लेंगे. इस प्रकार झारखंड के सभी जिलों से खासकर नजदीक के जिलों से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे. इसे भी पढ़ें–एसबीयू">https://lagatar.in/selected-students-of-sbu-will-be-able-to-pursue-higher-education-in-berkeley-sbu-vice-chancellor/">एसबीयू
के चयनित छात्र बर्कले में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे : SBU कुलपति [wpse_comments_template]
बेरमो : सीपीएम का महंगाई, और निजीकरण के खिलाफ 20 को रांची में रैली
















































































Leave a Comment