Search

बेरमो : रामाधार सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

विजेता बनी एलएफसी क्लब, केएफसी क्लब उपविजेता
Bermo : बेरमो प्रखंड के कुरपनिया संत अन्ना ग्राउंड में स्वर्गीय रामाधार सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएंडके जीएम कोटेश्वर राव, विशिष्ट अतिथि बीडीओ बेरमो मधु कुमारी, संयोजक जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, मुखिया कविता सिंह आदि मौजूद थी. अतिथियों ने विजेता टीम कथारा के एलएफसी क्लब व उपविजेता केएफसी क्लब करगली टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं विजेता को दस हजार रुपये व उपविजेता टीम को सात हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर समाजसेवी रामचंद्र सिंह, बबलू भगत, टीपू महतो, नरेश महतो,  मालती सिंह, पुष्पा देवी, आनंद प्रकाश सिंह, सुनील यादव, भोला हरि, संजय हरी, हेमंत हंसदा, खुर्शीद अख्तर, भोली, देव कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=717830&action=edit">यह

भी पढ़ें: बोकारो : शराबियों ने युवक के पेट में टूटी बोतल घुसेड़ा, हालत गंभीर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp