Search

बेरमो: गोमिया में राशन डीलरों पर चना की कालाबाजारी का आरोप, जांच की मांग

Bermo: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत में राशन डीलरों पर नवंबर माह का चना लाभुकों को नही देने की शिकायत की गई थी. इस पर बेरमो एसडीएम जांच के लिए पहुंचे. लाभुकों ने एसडीएम से कहा कि डीलरों के द्वारा नवंबर माह का चना समय पर नही दिया गया. जब लाभुकों ने आवाज उठाई तो अभी देने की प्रक्रिया शुरू की. चावल और किरोसीन तेल भी मानक के अनुसार नही वितरण किया जाता है. डीलरों के द्वारा ई-पॉस मशीन पर लाभुकों से अंगूठे का निशान लगवा लिया जाता है. मामला संज्ञान में आने के बाद गोमिया सीओ सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ओम प्रकाश मंडल ने सभी डीलरों के दुकान जाकर मामले की जांच की. जांच के उपरांत सभी डीलरों से दो दिनों के अंदर उक्त मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया था. लेकिन स्पष्टीकरण न देकर डीलरों ने लाभुकों को चना देना शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-angry-villagers-jammed-the-road-for-4-hours-on-the-disappearance-of-two-young-men/16691/">बेरमो:

दो युवक के लापता होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 घंटे तक सड़क रखा जाम

माप में शिकायत

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बोकारो उपायुक्त और एसडीएम बेरमो से इस संबंध में बात की. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है कि इस संकट के समय में भी गरीबों को सरकार द्वारा दी जाने वाली खाद्य सामग्री लाभुकों को नहीं दिया गया. साथ ही डीलरों के द्वारा लाभुकों को माप से कम मात्रा में अनाज दिये जाने की भी शिकायत मिली है. उन्होंने शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई करने की मांग की . इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-the-second-dead-body-found-from-the-back-of-petarwar-was-found-from-damodar-river-investigation-in-progress/17031/">बेरमो:

पेटरवार के पिछरी से लापता दूसरा शव दामोदर नदी से मिला, तहकीकात जारी
Follow us on WhatsApp