Search

बेरमो: दांतू में रावे का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

Bermo: कसमार प्रखंड के दांतू में रावे (रूरल एंड एग्रीकल्चरल वर्क एक्सपीरिएंस) का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी अनगड़ा, रांची के कृषि स्नातक कोर्स के चतुर्थवर्षीय विद्यार्थियों ने बनो किसान संस्था (बीकेएस) के बैनर तले हिस्सा लिया. 86 विद्यार्थियों का आवासीय प्रशिक्षण आठ सप्ताह तक चलेगा. इसमें विद्यार्थी बोकारो जिले के अलग-अलग गांवों में जाकर किसानों के साथ उनकी दिनचर्या व खेती किसानी की विस्तृत जानकारी हासिल करेंगे. इसमें विद्यार्थी खेती किसानी के प्राचीन व आधुनिक तकनीक का विश्लेषण कर इस पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. बीकेएस के प्रधान सेवक प्रसेनजित कुमार व सचिव आकांक्षा कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण में बच्चे किसानों के घर पर जाकर उनकी जिंदगी की हकीकत को जानेंगे और अनुभव हासिल करेंगे. साथ ही कई गांवों का सर्वे कर खेती किसानी से जुड़े विभिन्न आंकड़े जुटाएंगे. खेत में जाकर किसानों के साथ धनरोपनी भी करेंगे, ताकि किसान अन्न उपजाने में किन-किन परिस्थितियों से गुजरते हैं, ये जान सकें. गांव में जाकर मिट्टी की सैम्पलिंग करेंगे और वेजिटेबल नर्सरी तैयार करेंगे. इसे भी पढ़ें-  CM">https://lagatar.in/fake-twitter-account-created-in-the-name-of-kalpana-soren-wife-of-cm-hemant-soren-complaint-filed/">CM

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट, शिकायत दर्ज
सचिव ने बताया कि जैविक खेती पर भी विशेष प्रशिक्षण संस्था की ओर से विद्यार्थियों को दिया जाएगा. इसके अलावा विद्यार्थियों को समय-समय पर कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग का कार्यालय व कार्यक्षेत्र, बीज भंडार मार्केट और कोल्ड स्टोरेज समेत बोकारो जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चल रहे सफल खेती व विशेष कार्य का एक्सपोजर विजिट भी करवाया जाएगा. संस्था के अध्यक्ष शेखर शरदेंदु ने कहा कि प्रशिक्षण के अंतिम दौर में किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. मौके पर स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक, प्रवीण कुमार, बलदेव रजवार, समीर, ओमप्रकाश, आमिर सोहेल, आस्था तिवारी, ऋषिका, सुमित कुमार, रोशन वर्मा, चंदन श्रीवास्तव, सिमरन और कुमार उत्सव मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5

छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp