Search

बेरमो : रविंद्र कुमार दास बने केबी कॉलेज बेरमो कर्मचारी संघ के अध्यक्ष

नई कमेटी को प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा ने दी बधाई
Bermo : केबी कॉलेज बेरमो में 26 जुलाई को कर्मचारी संघ का पुनर्गठन गठन किया गया. सर्वसम्मति से कॉलेज के बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास को अध्यक्ष, मोहम्मद साजिद को उपाध्यक्ष, सदन राम को सचिव, शिव चंद्र झा को उपसचिव, रवि प्रकाश यादविदु को कोषाध्यक्ष चुना गया. इस अवसरपर उपस्थित प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा ने कर्मचारी इकाई संघ के सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया एवं माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर प्रो लक्ष्मी नारायण राय, प्रो गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार राय महतो,  डॉ प्रभाकर कुमार, प्रो साजन भारती, हरीश नागमनी, जीसी राय, दुर्गा पासवान, सुदर्शन सिंह आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-bike-riders-injured-one-serious-after-being-hit-by-scorpio/">बोकारो

: स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल, एक गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp