Bermo : राज्य में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फुसरो बैंक मोड़ पर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. भाजपा ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के साथ बिजली और पानी संकट को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला है. धरने में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि इससे बड़ी त्रासदी और क्या होगी कि राज्य की जनता पानी और बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-sukanya-choudhary-to-represent-jharkhand-at-indiasgo-icon-awards/">दुमका
: इंडियास्गो आइकन अवार्ड्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी सुकन्या चौधरी सरकार को आम आवाम की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बिजली का संकट उत्पन्न हो गया है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. इस दौरान बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि पहले तो सिर्फ हेमंत सरकार के मंत्रियों पर आरोप लग रहे थे. अब आरोप की आंच खुद हेमंत सरकार पर आ चुकी है. जाहिर है यह सरकार सिर्फ अपनों को संतुष्ट करने में जुटी हुई है. रांची से पहुंचे भाजपा के प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि राज्य में कानून व्यस्था का हाल देखा जा सकता है. इसे भी पढ़ें-असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisi-attacked-bjp-not-allowing-us-to-celebrate-ramadan-with-ease/">असदुद्दीन
ओवैसी ने भाजपा पर हल्ला बोला, हमें सुकून से रमजान भी मनाने नहीं दे रहे हर रोज चोरी और लूट के साथ हत्या की घटनाएं जारी है. जबकि राज्य की बिजली आपूर्ति का हाल सबसे खराब हो चुका है. कितने घंटे बिजली मिलेगी, यह हेमंत सरकार के अधिकारी भी नही बता पाते हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार में पूरे राज्य में 75 पावर ग्रिड और 150 पावर सब स्टेशन बनाए गए थे. सिर्फ इसलिए कि राज्य को 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सके. लेकिन हेमंत सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है कि 75 पावर ग्रिड और 150 सब स्टेशन को बिजली दे सके. जेएमएम के समर्थक भी अपने सरकार के इस कार्यकाल से खफा हैं. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-engine-of-passenger-train-mounted-on-tractor-while-crossing-railway-track-driver-dies/">दुमका
: रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रैक्टर पर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन की इंजन, चालक की मौत कार्यक्रम के संयोजक जगरनाथ राम ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जिस सरकार को राज्य में लूट से समय नहीं है, उस सरकार से इस राज्य की जनता को उम्मीद भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति का हाल बदतर होता जा रहा है. दूसरी तरफ हेमंत सरकार अपने रिश्तेदारों के नाम पर पत्थर खनन का लीज ले रखी है. पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद महतो ने कहा कि यह धरना सिर्फ हेमंत सरकार के खराब कार्यकाल से जनता को अवगत कराने तक सीमित नहीं है बल्कि, हेमंत सरकार की पोल पट्टी खोलने वाला भी है. अब भी हेमंत सरकार जाग जाए, नहीं तो इस सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश धधक रहा है. जो कभी भी ज्वालामुखी के रूप विस्फोट कर सकता है. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/jdus-poster-in-bihar-now-only-cm-nitish-kumars-photo-will-be-on-the-banner/">बिहार
में जदयू के पोस्टर- बैनर पर अब सिर्फ सीएम नीतीश कुमार का लगेगा फोटो मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव चौरसिया व अशोक मिश्रा, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, कृष्ण कुमार, सुरजीत चक्रवर्ती ,रमेश स्वर्णकार, सुमित सिंह, श्रीकांत यादव,सनी सिंह, बिना देवी, सरोजिनी दुबे, कृष्णा रजवार,सुशांत राईका, जितेंद्र सिंह, कमलेश महतो,मनोज कुमार, अरुण सिंह, चन्दन राम, धनेश्वर महतो, मदन श्रीवास्तव ,गणेश सिंह, मदन गुप्ता ,कृष्णा रजवार, जितेंद्र सिंह, छोटू रवानी, संतोष कुमार,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बेरमो : रवींद्र पांडेय ने कहा - पूरे राज्य में बिजली का संकट है , जनता त्रस्त है, पर सरकार को चिंता नहीं

Leave a Comment