Search

बेरमो: सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने किया कल्याणी परियोजना का निरीक्षण

Bermo: सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना का निरीक्षण किया. मुख्य रूप से संघ के सेफ्टी बोर्ड के सदस्य जेपी झा और आर इग्नेश ने निरीक्षण किया. जेपी झा ने बताया कि बीएलए आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा फायर सीम के जोन में पोकलेन से ओबी निस्तारण का कार्य कराया जा रहा था. जहां ठेका मजदूर महेंद्र यादव की मृत्यु हुई थी. यह घटना प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने से हुआ. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति">https://lagatar.in/presidential-election-nda-candidate-draupadi-murmu-arrives-at-cms-residence-meet-jmm-supremo-shibu-soren/">राष्ट्रपति

चुनाव : JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने पहुंची CM आवास पहुंची NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू
सीसीएल सीकेएस वरीय उपाध्यक्ष सह वेलफर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि संगठन की ओर से उच्चस्तरीय जांच की मांग करूंगा. मौके पर प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरव, अरबिंद शर्मा, सुरेश सिंह, रविशंकर कुमार रवि और डीके सिन्हा मौजूद थे. वहीं यूनियन के ओर से निर्गुण महतो, विनय कुमार सिंह, कुलदीप, शहनवाज़ खान, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, हरिशंकर प्रसाद और भोला राम मौजूद थे. बता दें कि सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना में 24 जून को कार्य करने के दौरान पोकलेन में आग लग गई थी. इससे पोकलेन ऑपरेटर महेंद्र यादव की जलने से मौके पर ही मौत हो गई थी. इसे भी पढ़ें- द्रौपदी">https://lagatar.in/draupadi-had-asked-the-pm-whether-i-am-eligible-for-the-post-of-president-then-modi-said-the-constitution-will-show-you-the-way/">द्रौपदी

ने पीएम से पूछा था क्या मैं राष्ट्रपति पद के लायक हूं, तब मोदी बोले थे- संविधान आपको रास्ता दिखायेगा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp