Bermo : बेरमो के जैनामोड़ स्थित सहयोगिनी संस्था के सभागार में आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया. इसका मकसद महिलाओं को माहवारी के दौरान साफ-सफाई के महत्व को समझाना है. कार्यक्रम को संबोधित करके हुए सहयोगिनी संस्था की समन्वयक किरण कुमारी ने माहवारी स्वच्छता दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य बताया. किरण कुमारी ने कहा कि माहवारी के विषय पर लोग बात करने से कतराते हैं. लेकिन अब समय आ गया है कि स्वस्थ शरीर और बीमारी से बचाव करने के लिए हम खुलकर इस विषय पर बात करें. (पढ़े, मौसम विभाग का नया अनुमान, मॉनूसन एक-दो दिन में केरल में दस्तक देगा )
जानकारी के अभाव में होती है कई तरह की बीमारियां
किरण कुमारी ने कहा कि जानकारी के अभाव में किशोरी एवं महिलाएं कई तरह की बीमारियों का शिकार होती रही हैं. इसलिए महावरी के प्रति खुद भी जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें. ताकि बीमारियों से बच सकें और स्वस्थ रह सकें. वहीं सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि बाल विवाह तथा किशोरी स्वास्थ्य को लेकर संस्था द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़े : पिछले 20 दिनों में 5 केंद्रीय जांच एजेंसियों ने झारखंड में की छापेमारी, एसीबी भी रेस
किशोरियों को दिया गया सैनिटरी नैपकिन
माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में कसमार प्रखंड की किशोरियां और महिलाओं ने हिस्सा लिया है. इस दौरान सभी किशोरियों को संस्था द्वारा सैनिटरी नैपकिन दिया गया. इस कार्यक्रम में सूर्यमणि देवी, मंजू देवी, सुलेखा देवी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, रवि कुमार आदि उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़े : वीर सावरकर जयंती पर उनकी अपकमिंग बायोपिक ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का फर्स्ट लुक रिलीज