Search

बेरमो: सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी, बकाया मानदेय की मांग

Bermo: फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मियों की बुधवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रही. झारखंड लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मियों ने नप कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आय वृद्धि व पांच माह से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. कर्मियों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वे बच्चों के स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. जिससे हड़ताल की घोषणा करनी पड़ी है. फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि एरियर बोनस के अलावा ईपीएफ का विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है. कार्यकारिणी अध्यक्ष छोटू राम ने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से मानदेय में बढ़ोतरी की गई है. उसे यहां लागू नहीं किया गया. कहा कि 3 अगस्त 2021 एवं 20 सितंबर 2021 को आवेदन देने के बावजूद नगर परिषद की ओर से बढ़ा हुआ वेतन और एरियर भुगतान की दिशा में पहल नहीं की गई है. कहा कि 26 मार्च को मानदेय को लेकर मांगपत्र दिया गया था. कार्यरत सभी सफाई कर्मी की इपीएफ में पैसा कट रहा. इसमें सफाई कर्मियों के पास कोई प्रमाण नहीं है. इससे कर्मी कई तरह के लाभ से वंचित हैं. बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेस

संसदीय दल  की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार     
हड़ताल के दौरान अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि बढ़ा हुआ मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान नहीं हुआ. 5 माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया. स्थायीकरण को लेकर सफाई कर्मी व वाहन चालकों की सूची नगर विकास विभाग में नहीं भेजा जा रही है. मौके पर राजू हाडी, कोषाअध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव कुंदन हाडी, दीपक हाडी, जीतू घांसी, विक्रम डोम, शिवा राम, नोनिया घासी, जग्गू हाडी, रंजीत घांसी, मनोज हाडी, सन्नी हाडी, अक्षय कुमार, रोशन कुमार, धीरज राम, करण घांसी, मुकेश घांसी और विक्की कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- लोकसभा">https://lagatar.in/in-lok-sabha-s-jaishankar-said-on-bucha-massacre-solution-cannot-be-found-by-shedding-blood-killing-innocent-people/">लोकसभा

में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp