Search

बेरमो : टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सत्यम क्लब विजेता

Bermo: बोकारो जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित बेरमो डिवीज़न टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सत्यम क्लब स्वांग ने 3 विकेट से बिरसा क्रिकेट क्लब को हराकर विजेता बना. 30 जनवरी को स्वांग के नेहरू क्रीड़ा मैदान में सत्यम क्रिकेट क्लब स्वांग और बिरसा क्रिकेट क्लब बोकारो के बीच फाइनल मैच खेला गया. बिरसा क्लब के कप्तान शंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बिरसा टीम के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन बनाए. राहुल ने 21, शाहिल ने 19, धर्मेंद्र ने 15 व राजू ने 10 रन बनाया. गेंदबाजी में आकाश ने 3, तौफीक, जयकिशन, गौतम ने कुल 6 एवं आशुतोष ने 1 विकेट लिया. जवाबी पारी : सत्यम क्लब ने 19.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. संदीप ने 25, आशुतोष ने 12, व प्रशांत, विवेक, आकाश ने 30 रन जोड़े. गेंदबाजी में निखिल और राहुल ने 2 - 2, और विशाल ने 1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच व बेस्ट कैच सत्यम क्लब के आशुतोष को मिला. मैन ऑफ़ द सीरीज बिरसा क्लब के राहुल को मिला.  प्रशासन एकादश : सुबह प्रदर्शनी मैच में प्रशासन एकादश ने सत्यम लेजेंट को 3 विकेट से हराया. सत्यम लेजेंट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 99 रन बनाए. उमा शंकर सिंह ने 38, रंधीर ने 27,अशोक कुमार ने 7 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन एकादश ने 7 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. राकेश ने 34, विजय यादव ने 19, धर्मेंद्र व अमन ने 9 - 9 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच सत्यम के उमा शंकर सिंह को दिया गया. अम्पायरिंग सुरेन्द्र एवं राजू ने किया. स्कोरिंग ऋतु ने किया. यह भी पढें : माघी">https://lagatar.in/bermo-religion-conference-on-maghi-purnima-many-decisions-in-the-preparatory-meeting/">माघी

पूर्णिमा पर धर्म सम्मेलन, तैयारी बैठक में अनेक निर्णय   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp