Search

बेरमो: दो साल बाद खुला स्कूल, पुष्प वर्षा कर बच्चों का स्वागत

Bermo: कोरोना काल के बाद सोमवार को स्कूल खुल गया. इसमें गोमिया का प्रतिष्ठित स्कूल पिट्स मॉडर्न स्कूल भी खुल गया. स्कूल खुलने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए केजी से 8 तक की कक्षा के बच्चों का स्वागत विद्यालय के प्रवेश द्वार पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पुष्प वर्षा कर किया. इसके बाद शिक्षिकाओं ने नृत्य गायन कर बच्चों का मनोरंजन किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा कि बच्चों के आगमन से विद्यालय का वातावरण गुंजायमान हो उठा है. इसे भी पढ़ें-   योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह   

पिट्स की बगिया एक बार फिर गुलजार हो गई

प्रिंसिपल ने कहा कि पिट्स की बगिया एक बार फिर गुलजार हो गई है. बच्चों के अभिभावकों ने भी विद्यालय खोलने का स्वागत किया. प्राचार्य ने कहा हम कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णरूपेण पालन करते हुए सुरक्षित माहौल में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय खुलने से बच्चों का ऑफलाइन क्लास शुरू है. इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होगा. साथ ही बच्चों की आदतों में आ रहे अनावश्यक बदलाव को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. कहा कि विगत दो वर्षों बाद स्कूल खुलने से बच्चों का स्कूल से संबंध स्थापित करके रखना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. कुछ दिनों में ये माहौल में ढल जाएंगे. इसे भी पढ़ें- अधिकारी">https://lagatar.in/progress-will-stop-if-officers-remain-in-comfort-zone-modi/">अधिकारी

कंफर्ट जोन में रहे तो प्रगति रुक जायेगी : मोदी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp