Search

बेरमो: एसडीएम की कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में हड़कंप

Bermo: बेरमो के एसडीओ अनंत कुमार ने गुरुवार की देर रात कई देशी एवं विदेशी शराब दुकानों का निरीक्षण किया. कुमार गोमिया के आईईएल रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान की जांच की. इस मामले पर कुमार ने कहा कि स्टॉक रजिस्टर और मेंटेनेंस बुक की जांच की गई है. कहा कि इसके अलावा दूसरे राज्य यथा हरियाणा या अन्य राज्य से भी शराब बेचे जाने की सूचना थी. इस संबंध में भी जांच किया गया. नॉर्म्स के अनुसार दुकान में निर्धारित मूल्य की सूची डिस्प्ले नही मिली. साथ ही स्टॉक रजिस्टर भी गड़बड़ है. इस संबंध में उत्पाद विभाग को रिपोर्ट किया जायेगा. देखें विडीयो-

बेरमो में होती है नकली शराब की बिक्री

बेरमो अनुमंडल के गोमिया, कथारा, जारंगडीह, खेतको, अंगवाली सहित अन्य क्षेत्रों में नकली शराब की बिक्री होती है. बताया जाता है कि स्प्रिट से शराब बनाकर अलग-अलग किस्म के नकली रैपर लगाकर होटल एवं छोटे-छोटे दुकानों में बिक्री की जाती है. नकली शराब बेचने वालों का एक सिंडिकेट है, जो स्थानीय स्तर से लेकर बिहार तक नकली शराब की बिक्री करता है. एसडीएम के इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप है. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-tribal-women-are-becoming-self-sufficient-by-producing-eggs/26378/">रांची:

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कंट्रोलर पद की निकली है वैकेंसी, करें तैयारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp