Search

बेरमो SDO ने पिट्स मॉडर्न स्कूल का किया निरीक्षण, बनेगा क्वारंटाइन सेंटर

आने लगे हैं प्रवासी मजदूर

Bermo: बेरमो SDO अनंत कुमार ने शनिवार को प्रवासी मजदूरों के क्वारंटाइन सेंटर के लिए पिट्स मॉडर्न स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ के अलावा बीडीओ कपिल कुमार और पिट्स मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय मौजूद थे. बता दें कि पिछले वर्ष भी इस स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था. इस स्कूल में बेहतर सुविधा व्यवस्था है. इसलिए इस बार भी यहां बनाया जा रहा है.

इस बारे में एसडीओ ने कहा कि बाहर से मजदूरों का आना शुरू हो गया है. सरकार के निर्देश के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायत भवन समेत अन्य भवनो को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसी संदर्भ में पिट्स स्कूल का निरीक्षण किया गया. इस स्कूल को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा.

12 मजदूर हैं परसाटांड गांव के  

बताया जाता है कि हुरलुंग पंचायत अंतर्गत परसाटांड गांव के करीब 12 मजदूर बाहर से लौटे हैं. इन्हें मध्य विद्यालय हुरलुंग में रखा गया है. मजदूर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं है. मजदूर महेंद्र सिंह, कोल्हा सिंह, कारू सिंह और मनोज अगरिया सहित कई मजदूर कर्नाटक से लौटे हैं. उन्हें घर से खाना मंगाकर खाना पड़ता है. क्वारंटाइन सेंटर में घर से खाना मंगाने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है. वे प्रशासन से सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp