लुगु स्टोन क्रशर में हुई छापेमारी
SDO अनंत कुमार ने बताया कि महुआटांड थाना क्षेत्र में अवैध क्रशर के संचालन की सूचना मिली थी. इसे लेकर माइनिंग टास्क फोर्स का गठन किया गया और छापेमारी की गई. छापेमारी दल में गोमिया के अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, प्रभारी अंचल निरीक्षक लालमोहन दास और महुआटांड थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे. एसडीओ ने बताया कि महुआटांड थाना क्षेत्र के खम्हराटांड में लुगु स्टोन क्रशर और गंगपुर में जय बजरंग क्रशर में छापेमारी की गई. दोनों में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. क्रशर को सील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि वहां कोई भी व्यक्ति नहीं रहने के कारण किसी प्रकार के राजस्व के कागजात की जांच नहीं की जा सकी. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/three-stories-of-growth-in-modi-era-lic-bpcl-and-visakhapatnam-steel-plant/142138/">मोदीकाल में विकास की तीन कहानियां – LIC, BPCL और विशाखापट्टनम स्टील प्लांट
बोकारो डीसी को दी जानकारी
इस संबंध में सीओ गोमिया ने जिला खनन पदाधिकारी को क्रशर सील किए जाने की सूचना दे दी. साथ ही बोकारो उपायुक्त को भी इस संबंध में लिखित जानकारी दी गई. बताया जाता है कि महुआटांड और ललपनिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कई क्रशर चल रहे हैं. किसी क्रशर मालिक के पास माइनिंग का लाइसेंस नहीं है. इसके बाद भी बेफिक्र होकर क्रशर का संचालन किया जाता है. क्रशर संचालकों ने आसपास के जंगल, पहाड़ और नदी का अवैध उत्खनन कर प्रकृति को बिगाड़ दिया है. समय रहते अवैध रूप से संचालित अवैध क्रशर मालिकों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में पर्यावरण को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है. इसे भी पढ़ें- आनंदमार्ग">https://lagatar.in/anandmarg-got-free-operation-of-12-cataract-patients-in-poornima-netralaya/142189/">आनंदमार्गने पूर्णिमा नेत्रालय में 12 मोतियाबिंद रोगियों का कराया निःशुल्क ऑपरेशन [wpse_comments_template]
Leave a Comment