Bermo : बोकारो जिले में पड़ने झुमरा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ का सर्च अभियान गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. यह जानकारी बेरमो के एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी. सर्च अभियान में भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने की सूचना है. मंगलवार औऱ बुधवार को अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ भी हुई थी, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मंगलवार को सीआरपीएफ बटालियन कोबरा और जगुआर पुलिस के साथ चुटे के गिंधौनिया जंगल में सर्च अभियान चला रही थी. जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जवाबी फायरिंग में नक्सली जंगल की ओर भाग गए. दूसरे दिन बुधवार को झुमरा पहाड़ के दक्षिणी छोर पर जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के हलवे गांव से चार किलोमीटर दूर से सीआरपीएफ बटालियन पर फायरिंग हुई थी. दोनों ओर से करीब 100 राउंड फायरिंग होने की सूचना है. सीआरपीएफ की ताबड़तोड़ फायरिंग से नक्सली घने जंगल की ओर भाग निकले. स्थानीय पुलिस भी सीआरपीएफ के साथ सर्च ऑपरेशन में शामिल है.
दो दिन के ऑपरेशन में सीआरपीएफ ने भारी मात्रा में गोला-बारूद समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. पहले दिन इंसास राइफल की एक गोली, इंसास के 3 खोखा, एसएलआर के 4 खोखा, गन पाउडर दो बोतल, लैपटॉप, दवा, पेन ड्राइव, रेडियो, फोन नंबर की सूची, फोन बैट्री, चार्जर, स्कैनर आदि बरामद हुए थे. दूसरे दिन कार रिमोट सेंसर, रिमोट सेंसर कुंजी, बैटरी, सीरिंज, दवा, शहद एक बोतल, कंबल 4 पिस, चादर 2, छाता 2 व बर्तन मिले थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कतरास में संयुक्त मोर्चा की बैठक में हड़ताल को सफल बनाने की अपील
[wpse_comments_template]