Bermo : कोरोना के नए वेरियन्ट ओमिकॉन के खतरे को देखते हुए बेरमो अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में मकर संक्रांति व सरस्वती पूजा के अवसर पर भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से जारी आदेश के आलोक में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने पाबंदी लगा दी है. उक्त सरकारी आदेश में भीड-भाड़, प्रदर्शनी और मेला समेत भीड़-भाड़ वाले अन्य आयोजनों को प्रतिबंधित किया गया है. मेले से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा एसडीओ ने जारी आदेश में कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. बेरमो अनुमंडल में भी ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखण्डों में मेले का आयोजन होता है. मेले में काफी भीड़ जुटती है. भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. ऑमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए आदेश जारी किया गया है. अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारियों को आदेश पालन कराने का निर्देश दिया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=216792&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो : लगातार बिजली कटौती से व्यवसायियों में फूटा गुस्सा [wpse_comments_template]
बेरमो : त्योहारों पर कोरोना की छाया

Leave a Comment